मुंगेर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ के हालात:कटाव से कई घर नदी में समाए, SDRF कर रही लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट
मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 18 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है। पिछले चार दिनों से जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे बाढ़ की स्थिति बन रही है। सदर प्रखंड के गंगापार कुतलुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में स्थिति गंभीर है। हरि बाबू टोला में गंगा के कटाव से छह से अधिक घर नदी में समा गए हैं। इसके साथ ही कई पेड़ और हर घर नल का जल योजना का पानी टावर भी नदी में डूब गया है। जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर के निर्देश पर कटाव रोकने का काम शुरू किया गया है। तेज कटाव को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह रही है। वार्ड नंबर 6 में करीब 100 घर अभी भी खतरे में हैं। विद्युत सब स्टेशन में घुस पानी पंचायत मुख्यालय पूरी तरह जलमग्न है। बरियारपुर में गंगा का पानी विद्युत सब स्टेशन में घुस गया है। इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। जिले के नौ में से छह प्रखंड की 33 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित होती हैं। इनमें सदर की 8, जमालपुर की 5, धरहरा की 3, बरियारपुर की 11, हवेली खड़गपुर की 4 और असरगंज की 2 पंचायत शामिल हैं। कुल 18 पंचायतें पूरी तरह और 15 पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित होती हैं। इनमें सदर प्रखंड का कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, तारापुर दियारा, महुली, मय, नौवागढ़ी उत्तरी तथा नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत शामिल है। जबकि बरियारपुर का कल्याण टोला, हरिणमार, झौवाबहियार, करहरिया पश्चिम, करहरिया दक्षिण, बरियारपुर पश्चिम, पड़िया, निरपुर, करहरिया पूर्वी शामिल है। साथ ही, बरियारपुर उत्तरी तथा रतनपुर पंचायत, जमालपुर प्रखंड का सिंघिया, पड़हम, रामपुरकला, इंदरूख पश्चिम तथा ईटहरी, धरहरा का बाहाचौकी, हेमजापुर तथा शिवकुंड, हवेली खड़गपुर का तेलियाडीह, अग्रहण, बहिरा तथा नाकी और असरगंज प्रखंउ का अमैया तथा चौड़गांव पंचायत शामिल है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0