भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दैनिक भास्कर के पत्रकार आशीष कुमार को हथियारबंद दबंगों ने दिनदहाड़े पीटा और जान से मारने की धमकी दी। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस अपराधियों को रोकने के बजाय मूकदर्शक बनी रही। यह है पूरा मामला दरअसल, सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर तैनात एएनएम पूनम कुमारी पर प्रसूता महिलाओं से अवैध वसूली का आरोप लगा था। इस मामले की पड़ताल करने के लिए पत्रकार आशीष कुमार उनसे मिले। बातचीत के दौरान एएनएम ने खुद स्वीकार किया कि प्रसूता से पैसे लिए गए हैं और इसे अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसी हरकत न करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन जब पत्रकार ने वसूली की रकम मरीज को लौटाने की बात कही, तो एएनएम यह कहकर मुकर गईं कि उन्हें याद नहीं कि किस मरीज से पैसा लिया। दबंगों ने क्यों दी धमकी? जैसे ही एएनएम को पता चला कि भास्कर के पास वसूली का ऑडियो सबूत मौजूद है, शनिवार को करीब 15 हथियारबंद लोग पत्रकार आशीष कुमार के पास पहुंचे। उन्होंने रिपोर्टर को घेरकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की संदिग्ध भूमिका इस दौरान पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में रही। जिस जगह पर धमकी दी जा रही थी, वहां से थाना कुछ ही दूरी पर है, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर 25 मिनट देर से पहुंची। इसके बाद भी पुलिस के सामने दबंग लगातार धमकाते रहे और पुलिस मान-मनौवल में लगी रही। हालांकि बाद में आरोपियों को थाने ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें छोड़ दिया गया। शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग पीड़ित पत्रकार आशीष कुमार ने इस घटना को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।