सुपौल में पोखर में डूबने से किशोर की मौत:दोस्तों के साथ नहाने गया था, गहरे पानी में जाने से डूबा

Aug 19, 2025 - 20:30
 0  0
सुपौल में पोखर में डूबने से किशोर की मौत:दोस्तों के साथ नहाने गया था, गहरे पानी में जाने से डूबा
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कोरिया पट्टी गांव में मंगलवार को पोखर में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के बघेली गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह बचपन से अपने ननिहाल में रह रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि, आकाश तीन-चार अन्य बच्चों के साथ गांव के पोखर में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान आकाश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पोखर में खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे को बेहोशी की हालत में आनन-फानन में राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक के ननिहाल में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जांच के बाद होगी कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News