बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीण

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीण
भास्कर न्यूज | सालमारी प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता आफताब कंचन लगातार दिन-रात गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से मिल रहे हैं। वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनकी आवाज़ को मजबूती से उठाने का भरोसा दिला रहे हैं। आफताब कंचन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी आवश्यकताएं अब भी अधूरी हैं, जिसका मुख्य कारण सरकार और प्रशासन की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को गंभीरता से उठाएगी और उनके समाधान के लिए संघर्ष करेगी। गांवों में हुई मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर परेशानियां बताईं। किसी ने टूटी-फूटी सड़कों का जिक्र किया, तो किसी ने बिजली की अनियमित आपूर्ति पर नाराजगी जताई। कई लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और रोजगार की कमी को बड़ी समस्या बताया। कंचन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हर पंचायत की समस्याओं को एक रिपोर्ट बनाकर जिला और राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। कहा कि उनकी प्राथमिकता बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और विकास कार्यों को धरातल पर उतारना है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सिर्फ चुनावी वादों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि धरातल पर काम करके लोगों का भरोसा जीतेगी। इस मुहिम में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक भी उनके साथ जुड़े, जिन्होंने गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों और सोच से लोगों को अवगत कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News