सीयूएसबी में 'दीक्षारंभ' से नए सत्र की शुरुआत:23 कोर्स के लिए 900 छात्रों का एडमिशन; लैब, कंप्यूटर सेंटर, लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा

Aug 12, 2025 - 08:30
 0  0
सीयूएसबी में 'दीक्षारंभ' से नए सत्र की शुरुआत:23 कोर्स के लिए 900 छात्रों का एडमिशन; लैब, कंप्यूटर सेंटर, लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय(सीयूएसबी) में 23 स्नातक पाठ्यक्रमों के नए सत्र 2025-26 की शुरुआत 'दीक्षारंभ' छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम से हुई। कृषि, कानून, शिक्षक शिक्षा, फार्मेसी, भौतिकी, रसायन, हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, जीवन विज्ञान, गणित, मास कम्युनिकेशन, भूगोल, भूविज्ञान और सांख्यिकी विभागों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि लगभग 900 सीटों वाले 23 स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं। जो सीयूएसबी की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है। शिक्षकों ने छात्रों का स्वागत किया वहीं, जन संपर्क पदाधिकारी मुदस्सिर आलम ने कहा कि यह कार्यक्रम नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के माहौल, पाठ्यक्रम और संस्थागत संस्कृति से परिचित कराने के लिए है। पहले दिन छात्र मुस्कान के साथ कैंपस में दाखिल हुए। विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई परिचय सत्र में छात्रों ने अपने बारे में और भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में बताया। विभागाध्यक्षों ने विजन, मिशन, पाठ्यक्रम संरचना और मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही पुस्तकालय, लैब, कंप्यूटर सेंटर, खेलकूद और छात्र सहायता सेवाओं से भी परिचित कराया गया। 14 अगस्त तक कार्यक्रम परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि 14 अगस्त तक 'दीक्षारंभ' कार्यक्रम चलेगा। इसमें विभागीय अभिविन्यास, अपने परिसर को जानें, रैगिंग व नशा विरोधी दिवस, खेल और पुस्तकालय अभिविन्यास, आईसीटी व स्वास्थ्य अभिविन्यास जैसी गतिविधियां होंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News