सीआईएमपी पटना ने बेंगलुरु में बनाया पूर्व छात्र चैप्टर, आर्यन बने अध्यक्ष

Aug 12, 2025 - 04:30
 0  0
सीआईएमपी पटना ने बेंगलुरु में बनाया पूर्व छात्र चैप्टर, आर्यन बने अध्यक्ष
पटना|चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआईएमपी ) ने 10 अगस्त को बेंगलुरु में अपने पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर संस्थान ने बेंगलुरु सिटी चैप्टर का गठन किया, जिसमें सीएमपी के अलग-अलग बैचों के पूर्व छात्र शामिल हुए। इस मिलन समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. राणा सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर रंजीत कुमार और पूर्व छात्र समन्वयक प्रो. नीतीश निगम मौजूद रहे। अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि “पूर्व छात्र हमारे संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनकी सफलता और भागीदारी संस्थान की पहचान को मजबूत बनाती है। समारोह के दौरान पुराने छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सीआईएमपी ने उनके कॅरियर और जीवन में कितना बड़ा योगदान दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News