सिमुलतला ​​​​​​​के 16वें स्थापना दिवस पर जमुई DM का ऐलान:कहा-अब विद्यालय में होगी प्रबंध समिति, बैठक से धरातली समस्याओं का तुरंत होगा समाधान

Aug 9, 2025 - 20:30
 0  0
सिमुलतला ​​​​​​​के 16वें स्थापना दिवस पर जमुई DM का ऐलान:कहा-अब विद्यालय में होगी प्रबंध समिति, बैठक से धरातली समस्याओं का तुरंत होगा समाधान
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को उत्साह भरा माहौल रहा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगली प्रबंध समिति की बैठक जिला मुख्यालय के बजाय विद्यालय में ही आयोजित होगी। डीएम ने बताया कि स्थल पर बैठक होने से धरातली समस्याओं को नजदीक से समझकर तुरंत समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की सोच और नेतरहाट तर्ज पर बने इस विद्यालय के अनुशासन और गुरुकुल पद्धति की प्रशंसा की। डीएम ने याद किया कि 2020 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के साथ यहां आने का अनुभव रहा है। संसाधनों की कमी के बावजूद छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की उड़ान में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। किसानों ने विद्यालय के लिए दान में दी थी 50 एकड़ जमीन जिलाशिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर सिंह ने छात्रों को सकारात्मक माहौल में ढलने और आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की सलाह दी। मुंगेर-जमुई कोऑपरेटिव बैंक के प्रभारी अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि विद्यालय के लिए किसानों ने 50 एकड़ भूमि दान में दी थी। यह भूमि अब भी खाली पड़ी है। कार्यक्रम में प्राचार्य सुनील कुमार ने विद्यालय की 15 साल की यात्रा और उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस दौरान हस्तलिखित पत्रिका 'नवांकुर' का विमोचन, दीप प्रज्वलन और तिलकाभिनंदन किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। वरीय शिक्षक विजय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News