वार्ड-पंचायत स्तर पर होगा जनता से सीधा संवाद:दरभंगा के 4 वार्ड में खुले 'पुष्पम प्रिया चौधरी जनसंपर्क कार्यालय', स्थानीय मुद्दों का होगा समाधान

Aug 15, 2025 - 20:30
 0  0
वार्ड-पंचायत स्तर पर होगा जनता से सीधा संवाद:दरभंगा के 4 वार्ड में खुले 'पुष्पम प्रिया चौधरी जनसंपर्क कार्यालय', स्थानीय मुद्दों का होगा समाधान
दरभंगा में द प्लुरल्स पार्टी (दप्पा) की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा को फिर से महान बनाने के संकल्प के तहत राजनीतिक कार्यान्वयन की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, 15, 36 और 46 में ‘पुष्पम प्रिया चौधरी जनसंपर्क कार्यालय’ का उद्घाटन किया। पार्टी के अनुसार, ऐसे जनसंपर्क कार्यालय दरभंगा विधानसभा के सभी वार्डों और पंचायतों में खोले जा रहे हैं। इनका उद्देश्य जमीनी स्तर पर जनता से सीधा संवाद स्थापित करना, समस्याएं सुनना, सुझाव लेना और स्थानीय मुद्दों का समाधान करना है। यह कार्यालय चुनावी अवधि तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि स्थायी रूप से संचालित होंगे। सप्ताह में एक दिन खुद पुष्पम प्रिया चौधरी इन कार्यालयों में बैठकर जनता की समस्याओं पर विचार करेंगी, जबकि बाकी दिन उनके प्रतिनिधि सुबह से शाम तक उपस्थित रहेंगे। मेरी जन्मभूमि का मुझ पर कर्ज है, जिसे मैं चुका रही उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा, “मैं दरभंगा के आमूल-चूल विकास और जनता की रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्पित हूं। यह मेरी जन्मभूमि का मुझ पर कर्ज है, जिसे मैं चुका रही हूं।” वार्ड 36 में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के संयुक्त सचिव आदर्श कुमार चौधरी, शहबाज़, निशांत, राकेश कुशवाहा, वार्ड अध्यक्ष कुणाल, प्रभात, जिला अध्यक्ष विक्रम झा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उपस्थित नागरिकों ने कहा कि हमें ऐसे जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है जो हमारे बीच आकर यहीं हमारे मुद्दों का समाधान करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News