लखीसराय में नई वोटर लिस्ट जारी:48 हजार से ज्यादा नाम हटाए, अब कुल बूथों की संख्या 904 पहुंची

Aug 1, 2025 - 20:30
 0  0
लखीसराय में नई वोटर लिस्ट जारी:48 हजार से ज्यादा नाम हटाए, अब कुल बूथों की संख्या 904 पहुंची
लखीसराय में भारत निर्वाचन आयोग के सत्यापन अभियान के तहत मतदाता सूची में सुधार किया गया है। इस अभियान में कुल 48,824 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इनमें वे मतदाता शामिल हैं जो या तो मृत पाए गए, दोहरी प्रविष्टि में दर्ज थे, स्थानांतरित हो चुके हैं या लंबे समय से अनुपस्थित हैं। 149 नए मतदान केंद्र जोड़े गए, कुल संख्या 904 अभियान के दौरान मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में 149 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 755 से बढ़कर 904 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम मतदाताओं को निकटतम मतदान केंद्र तक पहुंच में आसानी देने और भीड़-भाड़ कम करने के लिए उठाया गया है। मतदाताओं का डेटा ऑनलाइन अपलोड सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,74,918 मतदाताओं में से 93.73% यानी 3,51,400 का विवरण सफलतापूर्वक अपलोड कर लिया गया है। वहीं, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 4,07,505 मतदाताओं में से 3,82,209 (93.79%) का विवरण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया गया है। राज्य में अग्रणी बना लखीसराय गणना प्रपत्र अपलोडिंग में लखीसराय जिला पूरे राज्य में अग्रणी स्थान पर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके तहत वे अपने-अपने क्षेत्रों में दावा-आपत्ति केंद्र स्थापित करेंगे। साथ ही आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि यह सत्यापन अभियान लखीसराय में निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव प्रणाली स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है। आगामी चुनावों को विश्वसनीय और सुगम बनाने में यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News