मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में मुखिया की बेटी को प्रेम-प्रसंग में भगाने के विवाद जमकर हंगामा हुआ। गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। अपहरण का आरोप लगाकर मुखिया अपने सहयोगियों के साथ आरोपी युवक के घर पर धावा बोल दिया। मारपीट में दोनों पक्ष से करीब 6 लोग घायल हो गए। घटनास्थल से लाठी-डंडा और फाइटर मिला है। हंगामे की सूचना पर सदर थाने समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ दिया। घायलों का स्थानीय स्तर पर निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। लूटपाट और हत्या के प्रयास का आरोप मुखिया पक्ष की ओर से थाने में दिए आवेदन के मुताबिक नाबालिग बेटी रविवार देर रात घर से लापता हो गई। गांव के एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अपहरण किया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने जनप्रतिनिधि के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से दुर्व्यवहार, लूटपाट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। युवक को दिल्ली भेजा गया था जानकारी के मुताबिक लड़की इससे पहले 2 बार लापता हो चुकी है। दोनों बार उसी लड़के के साथ गई थी। हालांकि सकुशल बरामदगी के बाद केस नहीं हुआ था। विवाद बढ़ने पर लड़कों को उसके घर वालों ने दिल्ली भेज दिया था। तीसरी बार लड़की के गायब होने के बाद पुलिस बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि मामला शांत हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस निगरानी कर रही है। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और समझा-बुझाकर शांत कराया। लड़की की तलाश के लिए लोकेशन ट्रेस की जा रही है।