मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका:घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, कहा- बालू और सीमेंट की क्वालिटी बहुत खराब है

Aug 23, 2025 - 12:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका:घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, कहा- बालू और सीमेंट की क्वालिटी बहुत खराब है
मुजफ्फरपुर के मुशहरी ब्लॉक में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए काम रोक दिया। घटिया सामान के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस दौरान मजदूर और गांव के लोगों के बीच नोंकझोक भी हुई। मामला जमालाबाद गांव का है। चार फीट की जगह डेढ़ इंच की ढलाई प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जमालाबाद गांधी चौक से पंचायत सरकार भवन तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। हर बार बनने के कुछ दिन बाद ही सड़क जर्जर हो जाती है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। ठेकेदार सही से काम नहीं कर रहा है। बिना इंजीनियर की देखरेख में ही काम चल रहा है। गुड्‌डू कुमार सहनी ने बताया कि ठेकेदार ने डेढ़ फीट ढलाई की बात कही थी, लेकिन 4 इंच ही किया जा रहा है। सीमेंट भी ओरिजिनल नहीं है। बालू की क्वालिटी भी ठीक नहीं है। सब में मिलावट है। इसलिए काम को रोका गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि की देखरेख में होगा काम हंगामे की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगे का काम उनकी देखरेख में कराया जाएगा। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News