भागलपुर में मैजिक ड्राइवर पर लाठी-डंडे से हमला:सिर पर धारदार हथियार से वार, घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को भी मारा

Aug 30, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में मैजिक ड्राइवर पर लाठी-डंडे से हमला:सिर पर धारदार हथियार से वार, घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को भी मारा
भागलपुर में दबंगों नें मैजिक ड्राइवर पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव के दौरान परिजनों के साथ भी मारपीट की गई है। मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं। पीड़ित की पहचान सतीश कुमार मंडल(30) के तौर पर हुई है। घटना सनोखर थाना क्षेत्र के अफलपुर बकरी गांव की है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार देर रात कहलगांव से गाड़ी लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोग सड़क पर टेबल-कुर्सी लगाकर बैठे थे। हॉर्न बजाकर हटने को कहा तो भड़क गए। आठ-दस लोगों ने लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। गड़ासे से सिर पर वार कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घर भागा, तो पीछे-पीछे आ गए। घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को भी मारा। हमले में पत्नी पूजा देवी और परिवार के सोनू कुमार, पूनम देवी और मोहन घायल हो गए। एक साल पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ था सतीश की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों को कहलगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना के पीछे एक साल पुराना विवाद बताया जा रहा है। सतीश की पत्नी पूजा के अनुसार पिछले साल दोनों परिवारों के बच्चों के बीच खेलने के दौरान विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। पीड़ित परिवार ने कहा कि इलाज के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News