अररिया में 4 घंटे का पावर कट:रविवार दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, मेंटेनेंस कार्य के लिए कटौती

Aug 31, 2025 - 08:30
 0  0
अररिया में 4 घंटे का पावर कट:रविवार दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, मेंटेनेंस कार्य के लिए कटौती
अररिया में रविवार 31 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने शनिवार रात इसकी जानकारी दी। 33 केवी कुसियारगांव फीडर के मेंटेनेंस कार्य के कारण यह कटौती की जा रही है। इस दौरान विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुसियारगांव से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अभियंता गौरव कुमार के अनुसार, यह मेंटेनेंस कार्य बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जरूरी है। फीडर का नियमित रखरखाव भविष्य में बिजली आपूर्ति की समस्याओं को कम करेगा। कुसियारगांव उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में नहीं रहेगी लाइट कुसियारगांव उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने लोगों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है। मेडिकल उपकरणों वाले घरों को विशेष तैयारी करने को कहा गया है। बिजली विभाग ने कहा है कि मेंटेनेंस कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। कार्य जल्दी पूरा होने पर बिजली पहले भी बहाल की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News