सालमारी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर निरीक्षण किया

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
सालमारी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर निरीक्षण किया
भास्कर न्यूज । सालमारी प्राणपुर की विधायिका निशा सिंह के निर्देश पर सोमवार को सालमारी बाजार में सड़क चौड़ीकरण को लेकर पथ निर्माण विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सोमवारी हाट से मुख्य बाजार होते हुए कॉलेज मोड़ तक 30 फीट चौड़ी सड़क निर्माण की योजना के तहत किया गया। निरीक्षण के दौरान विभागीय इंजीनियरों के साथ स्थानीय समाजसेवी और दुकानदार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संभावित बाधाओं को चिह्नित किया और दुकानदारों से सुझाव मांगे। कहा कि सालमारी का यह मार्ग प्रमुख आवागमन का हिस्सा है। चौड़ीकरण होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। दुकानदारों ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन मुआवजा और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग भी उठाई। कहना था कि वे विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, परंतु सड़क चौड़ीकरण के दौरान उनकी आजीविका प्रभावित न हो, इसका ख्याल रखा जाए। चौड़ीकरण से स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से आने वाले हजारों लोगों को भी लाभ मिलेगा। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि कार्य शुरू होने से पहले प्रभावित दुकानदारों और परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क को आधुनिक तकनीक से पक्का और मजबूत बनाया जाएगा, ताकि लंबे समय तक लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण सालमारी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर निरीक्षण करते अधिकारी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News