प्रथम बोर्ड का सर्व सम्मति से चयन, अध्यक्ष बने भूपति नाथ
भास्कर न्यूज |हायाघाट प्रस्तावित मिथिला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जिला दरभंगा के गठन व निबंधन करवाने के लिए निबंधक सहयोग समिति बिहार पटना के निदेश के आलोक में बुधवार को जिला के पैक्स, व्यापार मंडल, प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष का लहेरियासराय व्यापार मंडल के गोदाम सह कार्यालय पर बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बैठक में प्रथम बोर्ड का सर्व सम्मति से चयन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष के रूप में भूपति नाथ चौधरी श्रीरामपुर पैक्स अध्यक्ष को निर्वाचित किया गया। वहीं, दूसरी ओर इस दौरान बैठक में संयुक्त निबंधक सहयोग समितिया दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पर्यवेक्षक प्रेम कुमार शर्मा, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, दरभंगा अंचल,विभिन्न समिति के अध्यक्ष के रूप में श्याम भारती, अनिल कुमार मिश्रा, ललितेश्वर सिंह अनिल कुमार झा, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार झा, कृष्ण भगवान चौधरी, हरि प्रसाद साह थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0