पटना में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में चाचा-भतीजे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। गौरीचक थाना इलाके के बेलदारी चक पुल पर तेज रफ्तार से आ रही 2 बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाना को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास को लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त बाइक की स्पीड 80 से ज्यादा थी। सड़क पर गिरते ही सभी दर्द से कराह रहे थे। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें.... टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़े नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीओपी प्रभारी अमित दास ने बताया कि 'मृतकों की पहचान दुखन कुमार (22) , रवि कुमार (25) , सूरज कुमार (18) और विकास कुमार (30) के रूप में हुई है। सभी गौरीचक के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि 'हादसा बेलदारी चक ओवर ब्रिज पर बिहटा सरमेरा सड़क पर हुआ है। गुरुवार की देर रात दो मोटरसाइकिल पर दो-दो युवक सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे।' 'बेलदारी चक ओवर ब्रिज पर दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सभी युवक बीच सड़क पर ही बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी।' 'ग्रामीणों ने सभी युवकों को पुलिस की मदद से पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया।' --------- ये खबर भी पढ़ें पटना में ADG के आवास में कार ने मारी टक्कर:3 लोगों को हिरासत में लिया गया, SUV में सवार तीनों लोग नशे में थे पटना में पंचमुखी हनुमान मंदिर से सटे रेल ADG के आवास के पास सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार की रात एक अनियंत्रित SUV कार ने दरवाजे में टक्कर मार दी। इससे दरवाजा और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसका नंबर BR 19P 0777 है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके का है। पूरी खबर पढ़ें