नीतीश कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर:पीटी की परीक्षा में सिर्फ 100 रुपए लगेंगे, मेन्स परीक्षा में कोई शुल्क नहीं

Aug 19, 2025 - 12:30
 0  0
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर:पीटी की परीक्षा में सिर्फ 100 रुपए लगेंगे, मेन्स परीक्षा में कोई शुल्क नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। अब राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में आवेदन शुल्क घटा दिया गया है। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए केवल ₹100 शुल्क लगेगा। जबकि, मुख्य परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नालंदा जिले के राजगीर में दो पाँच सितारा होटल और वैशाली में एक पाँच सितारा रिसॉर्ट पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। गन्ना उद्योग विभाग के लिए "बिहार ईख विकास सेवा नियमावली 2025" को मंजूरी दी गई। बांका में पुलिस मुख्यालय बनाया जाएगा वित्त विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) द्वारा विकसित ई-लाभार्थी पोर्टल के संचालन और रखरखाव के लिए तीन वर्षों में ₹5.30 करोड़ से अधिक की स्वीकृति दी है। भूमि सुधार विभाग ने बांका जिले में 46 एकड़ भूमि पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का मुख्यालय बनाने के लिए गृह विभाग को जमीन ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है, वहीं मधेपुरा में बिजली ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि पावर ट्रांसमिशन कंपनी को दी जाएगी। राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 30 हजार की गई शिक्षा विभाग ने भी बड़ा फैसला लेते हुए राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹30,000 करने की घोषणा की। स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री स्व. उपेंद्रनाथ वर्मा की जयंती अब हर वर्ष 23 अगस्त को गया के दिग्घी तालाब स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की नई कार्यकर्ता नियमावली और वर्ष 2026 के अवकाश एक्ट को भी मंजूरी प्रदान की गई। ​​

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News