दरभंगा में वोटरों को किया जाएगा जागरूक:जिलाधिकारी ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंड; 1 सितंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं

Aug 9, 2025 - 12:30
 0  0
दरभंगा में वोटरों को किया जाएगा जागरूक:जिलाधिकारी ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंड; 1 सितंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं
दरभंगा जिला प्रशासन ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है। लोगों को जागरूक करने के लिए समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस प्रचार रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायत, गांव और टोलों तक जाएगी। लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने और मृत, अप्रवासी मतदाताओं के नाम हटवाने के संबंध में जागरूक करेगा। दावा-आपत्ति कर सकते हैं डीएम कौशल कुमार ने बताया कि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों और नगर निकायों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां नागरिक मिशन मोड में दावा एवं आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 18 वर्ष पूरे करने वाले युवक-युवतियां अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 भर सकते हैं। प्रपत्र-7 के माध्यम से मृत या अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का आवेदन किया जा सकता है। प्रपत्र-8 द्वारा नाम, पता या किसी अन्य विवरण में सुधार संभव है। लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में पहल कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर, डीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरिष्ठ उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा, डीपीएम जीविका श्रीमती ऋचा गार्गी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News