टिकट की दौड़:भागलपुर की 6 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा दावेदारी कहलगांव पर, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने दावेदारों से की बात, सुना पक्ष
कांग्रेस जिले की छह विधानसभा सीटों पर दावेदारी कर सकती है। हालांकि अंतिम निर्णय महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बाद तय होगा, लेकिन अभी कांग्रेस की नजर नाथनगर को छोड़ सभी छह विधानसभा की सीटों पर है। गुरुवार को बिहार कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य कुणाल चौधरी और प्रदेश प्रभारी शाहनवाज आलम के समक्ष आवेदकों ने भागलपुर, कहलगांव, सुल्तानगंज, बिहपुर, गोपालपुर और पीरपैंत विधानसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवारी के आवेदन प्रस्तुत किए। कांग्रेस भवन में इसके लिए हुई बैठक में कुणाल और शाहनवाज के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक (भागलपुर) राहुल पांडेय भी शामिल हुए। स्क्रीनिंग का काम लगभग चार घंटे चला। इस दौरान आवेदकों के साथ उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता भी कांग्रेस भवन में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने की। बैठक में कुणाल चौधरी और शाहनवाज आलम आवेदकोें से वन टू वन मिले। विधानसभावार कुल 35 आवेदकों ने अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया और उनका साक्षात्कार हुआ। सबसे अधिक 12 दावेदार कहगलांव के लिए सामने आए। भागलपुर से वर्तमान विधायक अजीत शर्मा को छोड़कर नौ आवेदकों ने दावेदारी की है। सुल्तानगंज से सात, बिहपुर से चार, गोपालपुर से दो व पीरपैंती से एक दावेदार हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अभी छह सीटों के दावेदारों की स्क्रीनिंग की है। सीटों के बंटवारे को देखते हुए अंतिम रूप से उम्मीदवारी तय होगी। नाथनगर की सीट महागठबंधन की है, इसलिए वहां से कांग्रेस के दावेदार नहीं हैं। स्क्रीनिंग के बाद शाहनवाज आलम और कुणाल चौधरी ने 22 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में भागलपुर जिले में प्रदर्शन की प्रशंसा की। साथ ही एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित राहुल गांधी की जनसभा में पहुंचने की अपील की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0