पुराने नालंदा की धरती राजगीर में हॉकी का महाकुंभ शुरू होने से पहले ही रोमांच का माहौल बन गया है। हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए शनिवार देर रात जापान की पुरुष हॉकी टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंची। टीम के चेहरों पर दृढ़ संकल्प और आंखों में एक ही सपना दिख रहा था - इस बार एशिया कप में पहला पदक जीतना। जापान का एशिया कप का सफर काफी दिलचस्प रहा है। पिछले पांच मौकों पर यह टीम चौथे स्थान पर पहुंची, लेकिन हर बार पदक से चूक गई। हॉकी की दुनिया में इसे 'जापानी जिंक्स' कहा जाता है। इस बार कप्तान राइकी फुजीशिमा की अगुआई में 18 खिलाड़ियों की टीम इस अभिशाप को तोड़ने के लिए कमर कसकर आई है। वर्तमान में एफआईएच विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज जापान को पूल-ए में स्थान मिला है। इस पूल में मेजबान भारत के अलावा चीन और कजाकिस्तान भी शामिल हैं। यह ग्रुप काफी दिलचस्प है क्योंकि यहां एशियाई हॉकी के अलग-अलग स्टाइल देखने को मिलेंगे। अंतिम पूल मैच 1 सितंबर को चीन के खिलाफ जापान अपना अभियान 29 अगस्त को कजाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा। यह मैच टीम की रणनीति और तैयारियों का पहला इम्तिहान होगा। इसके बाद 31 अगस्त को होने वाला भारत-जापान मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक होगा। अंतिम पूल मैच 1 सितंबर को चीन के खिलाफ खेला जाएगा। टीम के राजगीर पहुंचने पर कप्तान राइकी फुजीशिमा ने मीडिया से बातचीत में अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने कहा कि राजगीर में हमारे पहले टूर्नामेंट को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य एशिया कप 2025 जीतकर 2026 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है। पूरी टीम जोश और जज्बे के साथ खेलने के लिए तैयार फुजीशिमा ने आगे कहा कि पूरी टीम जोश और जज्बे के साथ खेलने के लिए तैयार है। बिना शक, भारत के खिलाफ मैच सबसे कठिन होगा। वे इस प्रतियोगिता की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं और घरेलू समर्थन भी उन्हें मिलेगा, लेकिन हमें अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। इस बार हम पोडियम फिनिश हासिल करेंगे। हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के सभी मैच भारतीय दर्शकों के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे। अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है। अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के हॉकी प्रेमी टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Watch.Hockey प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।