शिक्षा समिति के गठन को लेकर विवाद

Aug 31, 2025 - 04:30
 0  0
शिक्षा समिति के गठन को लेकर विवाद
बहेड़ी|प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पबरा में विद्यालय शिक्षा समिति गठन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन 22 जुलाई को किया गया था। लेकिन इस पर आपत्ति जताते हुए स्थानीय संतोष कुमार व कोमल कुमारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 29 अगस्त को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। इधर, विद्यालय प्रधानाध्यापक ने भी एक पत्र के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया है कि समिति गठन के संबंध में सामाजिक अंतर्विरोध के कारण विवाद की शिकायत प्राप्त हुई है। प्रधानाध्यापक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को उच्च अधिकारियों से उचित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। वहीं, इस संबंध में बीईओ मणिशंकर कुमार ने बताया कि पहले की बैठक का कागजात विधिवत पूर्ण नहीं था। अगली अधिसूचना जारी है पुनः शिक्षा समिति का गठन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News