गयाजी में 12 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं से होगा संवाद:करीब 1 लाख लोगों तक पहुंचेगा संदेश, जिले में 119 जगहों पर कार्यक्रम

Aug 10, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी में 12 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं से होगा संवाद:करीब 1 लाख लोगों तक पहुंचेगा संदेश, जिले में 119 जगहों पर कार्यक्रम
बिहार में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू है। जुलाई माह की खपत के आधार पर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक का पूरा अनुदान मिल रहा है। योजना की पूरी जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को 'विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम' के जरिए राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा संदेश गयाजी में संवाद कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4-4 संवाद स्थल तय किए गए हैं। प्रमंडल और जिला स्तर पर भी स्थलों का चयन किया गया है। जिले में कुल 119 संवाद स्थलों से लगभग 1 लाख से अधिक उपभोक्ताओं तक मुख्यमंत्री का संदेश सीधे पहुंचेगा। शहरी क्षेत्र में मुख्य कार्यक्रम हरिदास ऑडिटोरियम में होगा। जहां करीब 1000 लोग उपस्थित रहेंगे। यहां से जिले के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम से जुड़ेंगे। सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी लगाए जाएंगे, ताकि संदेश स्पष्ट और सुगमता से हर व्यक्ति तक पहुंचे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक जाएगी और घरेलू उपभोक्ता इसका सीधा लाभ उठा पाएंगे। जिले में अब तक लगभग 1,20,000 उपभोक्ताओं को जीरो बिजली बिल मिल चुका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News