पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध:दरभंगा में हुई घटना के बाद बिहार में बीजेपी का प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी का पुतला फूंका

Aug 31, 2025 - 00:30
 0  0
पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध:दरभंगा में हुई घटना के बाद बिहार में बीजेपी का प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी का पुतला फूंका
गोपालगंज। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस घटना के विरोध में बीजेपी ने शहर के मौनिया चौक पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का पुतला फूंका है। विरोध प्रदर्शन किया गया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में कुछ लोगों को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा रहा है। यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे कांग्रेस और आरजेडी की "घृणित और शर्मनाक" राजनीति बताया है। इस घटना के विरोध में, बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी विपक्ष की हताशा को दर्शाती है और भारतीय संस्कृति का अपमान है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News