खगड़िया के सभी अस्पतालों का निरीक्षण शुरू:स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे जांच, 1 सितंबर से स्पेशल टीम गठित

Aug 27, 2025 - 08:30
 0  0
खगड़िया के सभी अस्पतालों का निरीक्षण शुरू:स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे जांच, 1 सितंबर से स्पेशल टीम गठित
खगड़िया के जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का व्यापक निरीक्षण अभियान आज से प्रारंभ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वास्थ्य संस्थानों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे। निरीक्षण में सिविल सर्जन, डीएएम, डीपीएम, डीएस, एमओआईसी, हेल्थ मैनेजर और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल होंगे। अधिकारियों को तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। दवाओं और बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण पहला, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच। दूसरा, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता और क्रियान्वयन। तीसरा, दवाओं और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता के साथ अस्पतालों की स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण। विशेष निरीक्षण टीम का होगा गठन जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने हर स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक मानव संसाधन, दवाओं और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। 1 सितंबर 2025 से एक विशेष निरीक्षण टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी को सौंपेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News