किशनगंज में वाहन की टक्कर से बस चालक की मौत:गाड़ी खड़ा करके पैदल घर जा रहा था, अस्पताल में दम तोड़ा

Aug 31, 2025 - 20:30
 0  0
किशनगंज में वाहन की टक्कर से बस चालक की मौत:गाड़ी खड़ा करके पैदल घर जा रहा था, अस्पताल में दम तोड़ा
किशनगंज शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 44 वर्षीय बस चालक की मौत हो गई। रोलबाग निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता शनिवार शाम को गलगलिया से बस चलाकर किशनगंज पहुंचे थे। बस स्टैंड में वाहन खड़ा करने के बाद वे पैदल घर जा रहे थे। रोलबाग स्थित चित्रगुप्त मंदिर के सामने लिंक रोड पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। सिलीगुड़ी से भी हायर सेंटर रेफर किए जाने पर परिजन उन्हें वापस किशनगंज के सदर अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन कर्मी की कमी का हवाला देकर वापस लौट गई। करीब चार घंटे तक शव स्ट्रेचर पर पड़ा रहा। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News