किशनगंज में फर्जी पहचान से शादी कर रेप:महिला से 2.5 लाख रुपए ठगे, 4 बच्चों का पिता आरोपी गिरफ्तार

Aug 15, 2025 - 20:30
 0  0
किशनगंज में फर्जी पहचान से शादी कर रेप:महिला से 2.5 लाख रुपए ठगे, 4 बच्चों का पिता आरोपी गिरफ्तार
किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ फर्जी पहचान से शादी कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मोहम्मद अनजर आलम के खिलाफ धोखाधड़ी और बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, एक साल पहले अनजर ने खुद को लावारिस बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। 24 अक्टूबर 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह हुआ। आरोपी ने अपना नाम तकसीर आलम और पिता का नाम अब्दुल करीम बताया। उसने अपना पता सुंदरपोठी, थाना अनगढ बताया, जो पूरी तरह फर्जी था। पीड़िता से 2.5 लाख रुपए लिए आरोपी का असली नाम मोहम्मद अनजर आलम है। वह मोहम्मद सफीक का बेटा है और चकला, वार्ड नंबर 04, किशनगंज का रहने वाला है। शादी के बाद उसने गाड़ी खरीदने के नाम पर पीड़िता से 2.5 लाख रुपए ले लिए। शादी के अगले दिन पीड़िता को चूड़ीपटी में शहनवाज के घर ले जाया गया। एक दिन बाद उसे मायके भेज दिया गया। इसके बाद आरोपी ने न तो कोई संपर्क किया और न ही खर्च दिया। 4 बच्चों का पिता है आरोपी जांच में पता चला कि अनजर पहले से शादीशुदा है और 4 बच्चों का पिता है। उसने पहले भी कई लड़कियों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की है। पीड़िता ने जाली निकाहनामा और आधार कार्ड की प्रतियां साक्ष्य के रूप में जमा की हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । फिलहाल जांच जरिया और आरोपी का कुंडली की भी जानकारी ली जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News