हिलसा में तटबंध टूटने से 17 गांवों में बाढ़:झारखंड में बारिश से उफान पर लोकाइन नदी; सड़क पर 4 फीट तक पानी, मुख्यालय से संपर्क कटा

Aug 25, 2025 - 12:30
 0  0
हिलसा में तटबंध टूटने से 17 गांवों में बाढ़:झारखंड में बारिश से उफान पर लोकाइन नदी; सड़क पर 4 फीट तक पानी, मुख्यालय से संपर्क कटा
झारखंड में हो रही बारिश के कारण नालंदा में लोकाइन नदी उफान पर है। तटबंध के पास कटाव के कारण हिलसा प्रखंड के 18 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित गांवों में धुरी बिगहा, छियासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बिगहा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, जमुआरा, चमंडी, रसलपुर, गिलानीपुर, हरिहर खंधा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, बेलदारी बिगहा और चिकसौरा शामिल है। गांव में सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है। छियासठ, धुरी बिगहा और सोहरापुर गांव की हालत सबसे ज्यादा खराब है। कई घरों मे पानी घुस गया है। मजबूरन लोग घर की छतों पर छतों पर शरण लिए हुए हैं। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय का संपर्क टूटा बाढ़ के कारण दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सोहरापुर पुल, बेलदारी बिगहा, दामोदरपुर, गिलानी पुर, कुसेता, फुलवरिया, हरवंशपुर सहित कई जगहों पर सड़क के ऊपर पानी बह रहा है। चिकसौरा पंचायत के खेतों से होकर बाढ़ का पानी करायपरशुराय प्रखंड की ओर फैल रहा है। पानी के तेज बहाव के कारण चार मुख्य मार्गों पर सड़कों में व्यापक कटाव हुआ है। इनमें फुलवरिया-बढ़ही बिगहा मुख्य मार्ग पर बढ़ही बिगहा गांव के पास 20 फीट का कटाव, चिकसौरा-चमंडी मुख्य मार्ग पर दामोदरपुर गांव के पास नुकसान, चिकसौरा-बेलदारी बिगहा मुख्य मार्ग पर कटाव और योगीपुर से कोरावा मार्ग पर शोहरापुर गांव के समीप कटाव हुआ है। किसी से मदद नहीं मिली प्रभावित गांवों के किसान अशोक कुमार, रंजीत कुमार, प्रहलाद कुमार, रवींद्र शर्मा, प्रियरंजन कुमार, अंकित कुमार, रंजन कुमार, राजकुमार और टुनटुन यादव ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी है। घरों में भी घुस गया है। हमलोग असहाय हो चुके हैं। अब तक प्रशासन की ओर से कोई सहायत नहीं मिली है। सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के चारे की हो गई है। पशुपालकों के सामने अपने जानवरों को बचाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी इस संबंध में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News