स्कूलों में बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब, बच्चे जानेंगे ट्रैफिक के नियम

Aug 12, 2025 - 04:30
 0  0
स्कूलों में बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब, बच्चे जानेंगे ट्रैफिक के नियम
एजुकेशन रिपोर्टर| पटना अब स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ यातायात नियमों की भी शिक्षा दी जाएगी। पटना जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे, ताकि बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। इन क्लबों के ज़रिए स्कूलों में नियमित रूप से यातायात नियमों की कक्षाएं चलाई जाएंगी। बच्चों को बताया जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन कैसे किया जाए। इस योजना के तहत अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बच्चों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समितियों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर सकें। सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूल की दीवारों पर ट्रैफिक नियम लिखवाए जाएंगे, साथ ही चित्र और कटआउट के जरिए भी बच्चों को नियम समझाए जाएंगे। ऐसे होगा रोड सेफ्टी क्लब का गठन : प्रधानाध्यापक क्लब के अध्यक्ष होंगे। एक शिक्षक होंगे सदस्य सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधि और हर कक्षा से एक छात्र सदस्य बनेगा। ये छात्र स्कूल और समाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक करेंगे।डीईओ साकेत रंजन ने बताया कि बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। इससे ना केवल बच्चे सुरक्षित रहेंगे, बल्कि समाज में भी सड़क सुरक्षा को लेकर समझ बढ़ेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News