सहरसा में सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की मौत:ऑपरेशन के समय एनेस्थीसिया के ओवरडोज का परिजनों ने लगाया आरोप

Aug 18, 2025 - 20:30
 0  0
सहरसा में सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की मौत:ऑपरेशन के समय एनेस्थीसिया के ओवरडोज का परिजनों ने लगाया आरोप
सहरसा के पंचवटी चौक के समीप ऑपरेशन के दौरान एक युवक मौत का मामला सामने आया है। मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया। दरअसल, मधेपुरा के तुलसीबाड़ी पंचायत निवासी ललन कुमार (24) की सहरसा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। ललन शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था। उसका जबड़ा 3 जगह से फ्रैक्चर हो गया था। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज से रेफर होने के बाद परिजन उसे सहरसा के पंचवटी चौक स्थित डॉ. राजेश कुमार रंजन के क्लिनिक ले गए। सोमवार को डॉक्टर रणविजय, डॉ. रवि कुमार और डॉक्टर अभिनव प्रकाश की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया का दिया गया ओवरडोज परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया का ओवरडोज दिया गया। इसके बाद मरीज का शरीर फूलने लगा और उनकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल संचालक डॉ राजेश कुमार रंजन ने कहा कि उनके क्लीनिक को बदनाम किया जा रहा है। उसकी मौत कैसे हुई यह तो उन्हें भी पता नहीं है। परिजनों ने क्लिनिक पर किया प्रदर्शन घटना के बाद परिजनों ने क्लिनिक पर प्रदर्शन किया। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News