शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाया:प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ जताया विरोध, कहा- वेतन कटौती और भुगतान रोका जा रहा

Aug 24, 2025 - 00:30
 0  0
शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाया:प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ जताया विरोध, कहा- वेतन कटौती और भुगतान रोका जा रहा
मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट स्कूल में शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को दर्जनों शिक्षकों ने स्कूल गेट पर एकजुट होकर जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कक्षा में पढ़ाने पहुंचे ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, लेकिन अपनी नाराजगी भी साफ तौर पर जाहिर कर दी। शिक्षकों का कहना है कि प्रभारी प्रधानाचार्य लगातार मनमानी कर रही हैं। गणित की एक शिक्षिका का मेडिकल भुगतान पिछले एक साल से लंबित है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वेतन कटौती और भुगतान रोकने जैसी समस्याओं से भी शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। एक साल से मेडिकल का भुगतान अटका है प्रदर्शन कर रही शिक्षिका रचना कुमारी ने कहा एक साल से मेडिकल का भुगतान अटका हुआ है। बार-बार कहने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। मजबूरन आज हमें काला बिल्ला लगाकर विरोध करना पड़ा। वहीं, स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक पुष्प राज बसंत ने कहा मेरी अगले महीने सेवानिवृत्ति है। मैंने पूरा जीवन बतौर शिक्षक दिया है, लेकिन इस तरह का रवैया असहनीय है। ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं है। हम वरीय अधिकारियों से मांग करते हैं कि प्रभारी प्रधानाचार्य को तुरंत हटाया जाए, तभी स्कूल का माहौल सुधरेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News