विवाद में प्राचार्यों की पोस्टिंग, लक्ष्मी पांडेय बोलीं- मारवाड़ी कॉलेज नहीं देना गलत

Aug 22, 2025 - 04:30
 0  0
विवाद में प्राचार्यों की पोस्टिंग, लक्ष्मी पांडेय बोलीं- मारवाड़ी कॉलेज नहीं देना गलत
टीएमबीयू में नियमित प्राचार्यों की पोस्टिंग विवादों में घिर गई है। पोस्टिंग के लिए हुई लॉटरी, इसके लिए राजभवन से जारी निर्देश के पालन और पीजी कॉलेज के दर्जे पर सवाल उठ गए हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित नियमित प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी पांडेय ने मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज में ज्वाइन करने से मना कर दिया है। उन्होंने इसके लिए विवि को आवेदन भी दिया है। डॉ. पांडेय ने कहा है कि लॉटरी में उनके हिस्से में मारवाड़ी कॉलेज आया था। यह उन्हें आवंटित नहीं किया जाना गलत है। वे मुरारका कॉलेज ज्वाइन नहीं करेंगी। डॉ. पांडेय ने मुरारका कॉलेज में ज्वाइन नहीं करने के तीन कारण बताए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति डॉ. पीके पांडेय टीएमबीयू के पीजी मैथिली विभाग के हेड हैं। राजभवन ने लॉटरी सिस्टम में निर्देश दिया था कि पति-पत्नी एक ही विवि में हों तो प्राचार्य को पोस्टिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। यानी उन्हें कॉलेज के चयन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी। दूसरी वजह उन्होंने यह बताया कि प्राचार्य का काम चार-पांच घंटे का नहीं होता है। देर तक उपस्थित रहना पड़ता है। महिला होने के नाते उनके लिए रोज सुल्तानगंज जाकर देर शाम में लौटना संभव नहीं है। उन्होंने साथ ही तीसरा और सबसे बड़ा कारण यह बताया कि जब लॉटरी में उनके हिस्से में मारवाड़ी कॉलेज आया तो कुलपति ने कह दिया कि यह पीजी कॉलेज है। डॉ. पांडेय प्रोफेसर नहीं एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इसलिए मारवाड़ी कॉलेज उन्हें नहीं दिया जा सकता है। डॉ. पांडेय ने कहा कि टीएमबीयू में कोई भी घोषित पीजी कॉलेज नहीं है। प्रोफेसर की अर्हता उन्होंने 2020 में पूरी कर ली। विवि प्रमोशन नहीं दे रहा। यह उनकी गलती नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News