विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में मंथन:वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े और भिखू भाई दलसनानिया ने की रणनीति तय, कहा- कोई कोताही नहीं बरतेंगे

Aug 6, 2025 - 20:30
 0  0
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में मंथन:वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े और भिखू भाई दलसनानिया ने की रणनीति तय, कहा- कोई कोताही नहीं बरतेंगे
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने की जबकि उनके साथ संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया भी मौजूद रहे। बैठक में पटना महानगर इकाई, भारतीय जनता युवा मोर्चा, और अन्य संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। चुनावी रणनीति पर विशेष चर्चा बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया गया।। इसमें बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने, मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता में आने के लिए नहीं बल्कि बिहार के भविष्य को नई दिशा देने के लिए है। हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभानी होगी। संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया ने सांगठनिक मजबूती पर ज़ोर देते हुए कहा कि पार्टी का असली चेहरा बूथ पर दिखता है। हमारा लक्ष्य हर बूथ जीतना है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को टीम भावना से काम करना होगा। युवाओं को जोड़ा जाएगा चुनावी अभियान से बैठक में यह भी तय किया गया कि युवा मोर्चा को चुनावी अभियान में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्हें सोशल मीडिया प्रचार, क्षेत्रीय संवाद, और नई वोटर लिस्ट तक पहुंच बनाने के काम में सक्रिय किया जाएगा। बैठक में आगामी दिनों में जिला और मंडल स्तर पर भी इसी तरह की बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया ताकि चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि वह इस बार कोई कोताही नहीं बरतेगी और पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। पटना की यह बैठक आने वाले चुनाव की दिशा और दशा तय करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News