राहुल गांधी की बिहार यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक:रोहतास से शुरू और पटना में समापन, राजेश राम बोले- I.N.D.I.A के सभी लीडर को करेंगे आमंत्रित

Aug 7, 2025 - 16:30
 0  0
राहुल गांधी की बिहार यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक:रोहतास से शुरू और पटना में समापन, राजेश राम बोले- I.N.D.I.A के सभी लीडर को करेंगे आमंत्रित
राहुल गांधी के बिहार यात्रा की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बैठक रखी गई है। इस बैठक में कांग्रेस विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद हैं। इसकी अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सभी लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। पूरे भारत से इंडिया गठबंधन के लीडर को किया जायेगा आमंत्रित राजेश राम ने कहा कि यह वोट अधिकार यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त से रोहतास से शुरू हो रही है। इसके विधिवत शुभारंभ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे। यह यात्रा 15 दिन की होगी और पटना में इसका समापन होगा। पूरे भारत से इंडिया गठबंधन के लीडर को आमंत्रित किया जाएगा। खासकर बिहार में इंडिया गठबंधन के 6 घटक दल, पूरे जोश के साथ किसी यात्रा में भाग लेंगे। सभी दल के नेता पूरी यात्रा में शामिल होंगे, अगर उन्हें बीच में कोई संगठनात्मक काम आ जाए, तो वह कर सकते हैं, मगर अन्य लोग यह यात्रा जारी रखेंगे। इस पूरी यात्रा के शेड्यूल को लेकर अलग से जानकारी दी जाएगी। एससी, एसटी वाले लोगों के नाम काटे गए उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से पूरे बिहार में वोटरों के नाम हटाए गए हैं, वे लोग काफी पीड़ित है। कई लोगों के फोन हमें आए हैं, जिसमें बीएलओ द्वारा पक्षपात करने की बात सामने आई है। हमें जो फोन आए हैं, उसमें से अधिकतर लोग एससी, एसटी वाले हैं जिनके नाम कटे हैं। राहुल गांधी ने SIR को लेकर भविष्यवाणियां की थी और जो आज सच होते दिख रही है। सरकार और सरकार के लोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहे हैं। दो एपिक नंबर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिला प्रशासन द्वारा दोबारा नोटिस भेजे जाने पर राजेश राम ने कहा कि चुनावी वर्ष में ईडी, सीबीआई, इलेक्शन कमिशन सहित कई तरह के नोटिस आएंगे। यह चुनावी वर्ष में डराने की नीति है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News