अररिया में आज लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा सुबह 10 बजे करियात कैम्प से शुरू होगी। कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ता नेताओं का स्वागत करेंगे। यात्रा कुसियारगांव से होते हुए जीरो माइल पहुंचेगी। फिर अस्पताल चौक और चांदनी चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाएगी। यात्रा का समापन महादेव चौक स्थित यादव कॉलेज में होगा। राहुल गांधी सुबह 11:30 बजे सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। तेजस्वी यादव भी इस दौरान उनके साथ रहेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम और एसपी ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया है। एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। यात्रा मार्ग पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। शहरी क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक टोटो और ऑटो के संचालन पर रोक लगाई गई है। यात्रा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए कई जगह बैरिकेड और ड्रॉपगेट लगाए गए हैं। यातायात व्यवस्था और पार्किंग अररिया ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जोकीहाट से आने वाले वाहनों को टॉल प्लाजा के समीप रोका जाएगा, जबकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों को जीरो माइल से पहले पीपुल्स कॉलेज और अल-शम्स-मिल्लिया कॉलेज में पार्क करना होगा। रानीगंज से आने वाले भारी वाहनों को गीतवास टॉल प्लाजा और छोटे वाहनों को अररिया कॉलेज में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। ताराबाड़ी और रामपुर से आने वाले वाहनों के लिए बाबाजी कुटिया के समीप खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, महिशाकोल और बॉसबाड़ी से आने वाले वाहनों को सर्किट हाउस के सामने ईदगाह या हड़िया की ओर जाने वाले खाली मैदान में पार्क करना होगा।