मुजफ्फरपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार:घर के लिए जलावन लाने गई थी, शादीशुदा व्यक्ति उठा ले गया

Aug 13, 2025 - 00:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार:घर के लिए जलावन लाने गई थी, शादीशुदा व्यक्ति उठा ले गया
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को नाबालिग के साथ रेप हुआ है। वो घर के लिए जलावन लाने के लिए गई थी। पीड़िता के परिजन ने बताया कि आरोपी युवक उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। लड़की के चीखने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। परिजन की सूचना पर कटरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। एक शख्स को भागते हुए लोगों ने देखा पीड़िता अपनी मां और छोटे भाई के साथ जलावन इकट्ठा करने गई थी। परिवार के अनुसार, वह कुछ दूरी पर लकड़ी तोड़ रही थी, तभी गांव का एक शादीशुदा युवक ने उसे अगवा कर लिया और एक सुनसान जगह पर ले गया। जब बच्ची काफी देर तक नहीं दिखी तो उसके भाई ने परिजन को सूचना दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण बच्ची की तलाश करने निकले। खोजबीन के दौरान उन्होंने झाड़ियों के पास से एक शख्स को भागते हुए देखा और वहीं बच्ची को रोते हुए पाया। पीड़िता के कपड़े फटे हुए थे और वह अर्ध नग्न हालत में थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन की निशानदेही पर आरोपी गिरफ्तार सूचना मिलते ही कटरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। परिजन की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है। कटरा पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News