मुजफ्फरपुर में चार ट्रकों की आपस में टक्कर:ड्राइवर 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा, गैस कटर से काटकर निकाला बाहर; 5KM तक लगा जाम

Aug 12, 2025 - 08:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में चार ट्रकों की आपस में टक्कर:ड्राइवर 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा, गैस कटर से काटकर निकाला बाहर; 5KM तक लगा जाम
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने जाम में फंसे दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे खड़ी 2 टैंकर भी आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। करीब 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा। गैस कटर की मदद से केबिन काटकर उसे बाहर निकाला गया। इलाज के लिए सदर अस्पतल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मुजफ्फरपुर-बरौनी हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब 2 घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। घटना मंझौलिया चौक के पास की है। 4 गाड़ियों की आपस में हुई टक्कर गया जिला निवासी घायल ड्राइवर प्रमोद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पटना जा रहा था। मंझौलिया में पहले से जाम लगा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने आकर टक्कर मार दी। आगे खड़े दो टैंकर में भी जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। 2 घंटे तक रहा जाम सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुला। इस दौरान गर्मी से राहगीर परेशान दिखे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News