मधुरापुर बाजार की सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से प्रतिदिन लग रहा है जाम

Aug 22, 2025 - 04:30
 0  0
मधुरापुर बाजार की सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण से प्रतिदिन लग रहा है जाम
मधुरापुर बाजार की सड़क किनारे दोनों ओर कब्जा कर लोगों ने दुकान और घर बना लिए हैं। इसकी वजह से सड़क संकरी हो गई है और रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इससे बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मधुरापुर बाजार में सीमावर्ती जिले खगड़िया, मधेपुरा समेत नारायणपुर के कई गांव के लोग खरीदारी करने आते हैं। इसी सड़क से लोग बैंक, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और मरीज अस्पताल आते-जाते हैं। इसके अलावा अधिकारी भी आवागमन करते हैं। बावजूद, अब तक सड़क किनारे से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। कभी-कभी जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है। इससे मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार अपनी दुकानों के सामने ठेला पर फल और सब्जी बेचने वालों से 200 से 500 रुपए लेकर दुकान लगवाते हैं। इससे जाम की स्थिति और भयावह हो जाती है। गुरुवार को भी दो घंटे से अधिक जाम लगा रहा। नारायणपुर के सीओ विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अंचल कार्यालय की ओर से करीब 70 अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस भेजा जा चुकी है। लेकिन लोगों ने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। अब प्रशासन जल्द मथुरापुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराएगा। इसके लिए वरीय अधिकारी से दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की मांग की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News