भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने बांग्लादेशी युवक को पकड़ा:मामा करता है अवैध घुसपैठ का काम, फर्जी आधार कार्ड; भारतीय रुपए- 70 बांग्लादेशी टका बरामद

Aug 5, 2025 - 08:30
 0  0
भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने बांग्लादेशी युवक को पकड़ा:मामा करता है अवैध घुसपैठ का काम, फर्जी आधार कार्ड; भारतीय रुपए- 70 बांग्लादेशी टका बरामद
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन (रानीडांगा, पश्चिम बंगाल) की विशेष अभियान टीम ने एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। यह कार्रवाई बार्डर पीलर संख्या 90/4 के समीप पानीटंकी पुराने पुल से चार सौ मीटर की दूरी पर की गई। पकड़े गए युवक की पहचान पोलाश चंद्र राय (27) के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र (2012-18), एक भारतीय आधार कार्ड, 4200 भारतीय रुपये और 70 बांग्लादेशी टका बरामद हुए हैं। अवैध रूप से भारत में किया था प्रवेश पूछताछ में पोलाश ने बताया कि वह साल 2024 में फुलवाड़ी सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के छोटा बदरजोत में अपने मामा जगदीश वर्मन के साथ रह रहा था। कड़ी पूछताछ के बाद उसने खुलासा किया कि उसका मामा बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने का काम करता है। फर्जी दस्तावेज बनाता है मामा जगदीश वर्मन फर्जी दस्तावेज बनाने और भारत-नेपाल सीमा पार कराने के बदले मोटी रकम वसूलता है। पुलिस अब उसके मामा की तलाश कर रही है जो फिलहाल फरार है। एसएसबी जवानों ने संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को खोड़ीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया है। खोड़ीबाड़ी पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News