buxar news : अंतरजिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, छह गिरफ्तार
buxar news : डुमरांव. डुमरांव पुलिस ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए अंतरजिला स्तर पर सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. इस कार्रवाई को जिले में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी पुलिस सफलताओं में गिना जा रहा है.पुलिस ने न सिर्फ चार शातिर चोरों को दबोचा, बल्कि चोरी के आभूषणों को खपाने वाले दो सर्राफा व्यवसायियों को भी सलाखों के पीछे भेजकर अपराध की पूरी चेन को तोड़ने का काम किया है. गुरुवार को डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पोलस्त कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले का सिलसिलेवार खुलासा किया. उन्होंने इसे पुलिस की सक्रियता, तकनीकी दक्षता और सटीक रणनीति का प्रतिफल बताया. एसडीपीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डुमरांव में अपराधियों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है. एसडीपीओ ने बताया कि तीन दिसंबर 2025 को डुमरांव के खीरिया ब्रह्म स्थान के समीप स्थित विनोद मिश्र के आवास में सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने घर में घुसकर नकदी, आभूषण और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया. यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम एसआइटी का गठन किया गया. टीम को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये.
वैज्ञानिक अनुसंधान और सूचना से टूटा अपराध का जाल
एसआइटी ने पारंपरिक पुलिसिंग के साथ-साथ वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, पुराने अपराध रिकॉर्ड और स्थानीय नेटवर्क को खंगालते हुए पुलिस धीरे-धीरे चोर गिरोह तक पहुंचने में सफल रही. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि चोरी की यह घटना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि अंतरजिला स्तर पर सक्रिय संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गयी थी.इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें भुलन डोम, पिता राजेश डोम, निवासी छठिया पोखरा, डुमरांव, जिस पर बक्सर जिले के विभिन्न थानों और रेल पुलिस में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके अलावा प्रिंस कुमार, पिता अशोक कुमार, निवासी जवाहिर मंदिर की गली, डुमरांव, लालबाबू डोम, पिता स्व भिखारी डोम, निवासी छोटकी ससरांव, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर, ध्रुप कुमार, पिता यशपाल सिंह, निवासी चौक रोड, डुमरांव (सर्राफा व्यवसायी), राजकुमार सोनार, पिता अशोक सोनार, निवासी बंधन पटवा रोड, डुमरांव (सर्राफा व्यवसायी) शामिल हैं.ये सामान किये गये बरामद
चांदी के पांच सिक्के, एक जोड़ी चांदी के पायल, सोने की एक छुछी व तीन कंबल.The post buxar news : अंतरजिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, छह गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0