राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Jan 30, 2026 - 06:30
 0  0
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

सासाराम ऑफिस. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) परीक्षा एकेडमिक इयर 2025-26 (प्रोजेक्ट ईयर 2026-27) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी तक चलेगी. आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क है. जिले के राजकीय, राजकीयकृत, राज्य सरकार व भारत सरकार के अनुदान से संचालित स्कूलों, मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक स्कूलों, मदरसा एवं संस्कृत स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं के अभिभावक एससीइआरटी बिहार की वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसकी परीक्षा आठ मार्च 2026 को आयोजित होगी. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रियंका कुमारी ने बताया कि आवेदन के बाद विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक द्वारा 16 फरवरी तक सत्यापन किया जायेगा. वहीं, प्रवेश पत्र 5 मार्च से 8 मार्च 2026 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. 8 मार्च को ही परीक्षा आयोजित होगी. आवेदन को लेकर जिला के सभी सभी स्कूलों व कॉलेजों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) के पत्र के आलोक में निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल प्रधानाध्यापक पात्र छात्र-छात्राओं को इस योजना की जानकारी देकर समय पर आवेदन कराएं तथा तय तिथि तक आवेदनों का सत्यापन भी कर लें, ताकि जिले के अधिक से अधिक मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके. मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लाभ राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है. इसके तहत चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से कक्षा बारह तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. डीपीओ ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कक्षा सात की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र-छात्राओं को 5 प्रतिशत की छूट दी गये है. परीक्षा दो पालियों में होगी परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा और द्वितीय पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा ली जायेगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी. राज्य के कोटा के अनुसार बिहार के लिए करीब 5433 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा, जिसमें रोहतास जिले का भी निर्धारित कोटा शामिल है.

The post राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief