नालंदा में शूटिंग रेंज निर्माण के टेंडर की तारीखें बढ़ीं:14 फरवरी तक जमा हो सकेंगे टेंडर, 25 और 50 मीटर रेंज का होगा निर्माण

Jan 30, 2026 - 07:30
 0  0
नालंदा में शूटिंग रेंज निर्माण के टेंडर की तारीखें बढ़ीं:14 फरवरी तक जमा हो सकेंगे टेंडर, 25 और 50 मीटर रेंज का होगा निर्माण
नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में चल रही योजना में एक अहम प्रशासनिक बदलाव किया गया है। इंडोर शूटिंग रेंज के पीछे स्थित खाली भूखंड पर 25 मीटर और 50 मीटर की नई शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए जारी ई-निविदा की समय-सीमा को विस्तार दिया गया है। नालंदा भवन प्रमंडल, बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता ने शुद्धि-पत्र के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि अपरिहार्य कारणों से निविदा प्रक्रिया की तारीखों में संशोधन करना जरूरी हो गया है। अब इच्छुक ठेकेदार और निर्माण कंपनियां 14 फरवरी 2026 तक अपने टेंडर दस्तावेज जमा कर सकेंगी। संशोधित समय-सारणी की पूरी जानकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना (पी.आर. नंबर-020981) के मुताबिक, ई-निविदा संख्या 24/2025-26 के तहत यह परियोजना क्रियान्वित की जानी है। प्रशासन ने संवेदकों को बेहतर तैयारी का मौका देते हुए नया कार्यक्रम को निर्धारित किया है। टेंडर से संबंधित कागजात 13 फरवरी 2026 की दोपहर 3 बजे तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। संवेदकों को अपने निविदा दस्तावेज 14 फरवरी 2026 को दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। गौरतलब है कि पूर्व में यह अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई थी। तकनीकी बिड खोलने की तारीख तकनीकी बोली अब 16 फरवरी को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। इसके सफलतापूर्वक पूरा होने के उपरांत वित्तीय बिड की तारीख की घोषणा की जाएगी। प्री-बिड बैठकों का नया शेड्यूल परियोजना की तकनीकी बारीकियों और शर्तों को समझने के लिए आयोजित होने वाली प्री-बिड मीटिंग अब दो चरणों में संपन्न होगी। पहली बैठक 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे अधीक्षण अभियंता, पटना भवन अंचल, पटना के कार्यालय में और दूसरी बैठक 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे मुख्य अभियंता (पश्चिम), पटना के कार्यालय कक्ष में होगी। अन्य शर्तें बरकरार कार्यपालक अभियंता कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि तिथियों में संशोधन के अतिरिक्त निविदा से जुड़ी समस्त शर्तें, नियम और प्रावधान पूर्ववत रहेंगे। यह शुद्धि-पत्र निविदा दस्तावेज का अभिन्न अंग माना जाएगा। खेल सुविधाओं में इजाफे की दिशा में कदम नालंदा जिले में खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की यह पहल राज्य सरकार की खेल प्रोत्साहन नीति का हिस्सा है। कल्याण बिगहा में मौजूदा इंडोर शूटिंग रेंज के साथ ही नई 25 और 50 मीटर की रेंज का निर्माण युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News