बेगूसराय में इंटर परीक्षा के लिए बनाए गए 39 केंद्र:37,935 परीक्षार्थी शामिल होंगे, छात्राओं की संख्या छात्रों से 5 हजार अधिक; जूता पहनने पर रोक

Jan 30, 2026 - 07:30
 0  0
बेगूसराय में इंटर परीक्षा के लिए बनाए गए 39 केंद्र:37,935 परीक्षार्थी शामिल होंगे, छात्राओं की संख्या छात्रों से 5 हजार अधिक; जूता पहनने पर रोक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली हैं। परीक्षा 2 से 13 फरवरी 39 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 16480 छात्र एवं 21455 छात्रा सहित 37935 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रथम पाली में 09:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 02:00 बजे से 05:15 बजे तक संचालित होगी। दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने से पहले 15 मिनट का कूल-ऑफ समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा की शुरुआत 2 फरवरी को प्रथम पाली में जीव विज्ञान तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र विषय से होगी। बेगूसराय अनुमंडल में 22 केंद्रों पर 24490 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे कुल 39 परीक्षा केंद्र में सबसे अधिक बेगूसराय अनुमंडल में 22 केंद्रों पर 24490 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। तेघड़ा अनुमंडल में 5 केंद्रों पर 4775, मंझौल अनुमंडल में 4 केंद्रों पर 2317, बखरी अनुमंडल में 4 केंद्रों पर 2705 तथा बलिया अनुमंडल में 4 केंद्रों पर 3,648 परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया है। विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित फोटोस्टेट, कॉपियर एवं डुप्लीकेटर के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में एंट्री नहीं मुख्य द्वार पर सघन तलाशी ली जाएगी, जबकि महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कर्मियों द्वारा सुरक्षित घेरे में की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों के भीतर जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा तथा परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश की अनुमति होगी। मोबाइल फोन सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों एवं अन्य कर्मियों पर भी लागू होगा। प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनकी निकासी एवं खोलने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रथम पाली के प्रश्न-पत्र 8:00 बजे से पहले तथा द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र 11:30 बजे से पूर्व किसी भी स्थिति में नहीं निकाले जाएंगे। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा है परीक्षा कार्य में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को इन्टरमीडिएट परीक्षा सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने का आदेश दिया गया है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News