'छात्रा के प्राइवेट पार्ट में स्पर्म जैसा झाग था':पप्पू यादव से प्रभात हॉस्पिटल की नर्स बोली- मां से इशारों में कहा था मेरे साथ गलत हुआ

Jan 30, 2026 - 07:30
 0  0
'छात्रा के प्राइवेट पार्ट में स्पर्म जैसा झाग था':पप्पू यादव से प्रभात हॉस्पिटल की नर्स बोली- मां से इशारों में कहा था मेरे साथ गलत हुआ
‘छात्रा को जब हॉस्पिटल लाया गया तब वो बेहोश थी। प्राइवेट पार्ट में ब्लड था, झाग था जैसे स्पर्म हो। उसे देखकर ही लग रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। लेडी डॉक्टर ने भी कहा था कि इसने अबॉर्शन कराया है या करवाया गया है।’ ये बातें प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में काम करने वाली एक महिला नर्स ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से फोन पर कही हैं। सांसद ने नर्स से करीब 13 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इसमें नर्स ने ये भी खुलासा किया कि नीट छात्रा ने इशारों में अपनी मां को बताया था कि उसके साथ गलत हुआ है। हॉस्पिटल में लड़की की मां से मिलने एक महिला भी आई थी, जिसने कहा था कि इलाज का जो भी खर्च होगा हम देंगे, जिस पर उसकी मां ने कहा- हमें पैसे नहीं बेटी चाहिए। जानिए नर्स ने सांसद को क्या-क्या बताया और अस्पताल प्रबंधन की ओर से कैसे उन्हें धमकी मिल रही है…. पढ़िए नर्स से पप्पू यादव की पूरी बातचीत… पप्पू यादव: जिस दिन छात्रा को अस्पताल लाया गया था, उस दिन ड्यूटी पर कौन था? नर्स: उस समय सतीश सर थे। उनके अलावा उस शिफ्ट में कई डॉक्टर मौजूद थे। पप्पू यादव: जब आप वहां पहुंचीं, उस वक्त छात्रा की हालत कैसी थी? नर्स: वह पूरी तरह बेहोश थी। दो रात बाद उसे होश आया। शुरुआत में इमरजेंसी में भर्ती थी, फिर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। नर्स: वेंटिलेटर पर रहने के दौरान वह इशारों में अपनी मां से बात कर रही थी। वह बहुत रो रही थी। उसकी मां ने पूछा कि क्या तुम्हारे साथ कुछ गलत हुआ है? उसने इशारे में हां कहा और बहुत रोने लगी। नर्स: इसके बाद वह अपने पिता को खोजने लगी। पिता को बुलाया गया, लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टरों ने माता-पिता को बाहर निकाल दिया और कहा कि मरीज ठीक नहीं है, ज्यादा परेशान मत करिए। पप्पू यादव: उसके बाद क्या हुआ? नर्स: उसके बाद वह फिर से बेहोश हो गई और कोमा में चली गई। पप्पू यादव: अचानक कोमा में कैसे चली गई? नर्स: ये हम नहीं बता सकते। रात में सभी मरीजों को नींद का इंजेक्शन दिया जाता है। वही दिया गया या कुछ और, हमें नहीं पता। पप्पू यादव: हॉस्टल मालिक मनीष रंजन और नीलू अग्रवाल वहां मौजूद थे, आपने क्या देखा? नर्स: हमने एक महिला को छात्रा की मां से बात करते देखा। उसने कहा-आपकी बेटी मेरी भी बेटी है, जितना पैसा लगेगा हम देंगे। आपलोग टेंशन मत लीजिए। मां ने जवाब दिया-हमें पैसा नहीं, हमारी बेटी चाहिए। इसके बाद वहां हंगामा हुआ और हमें साइड हटा दिया गया। पप्पू यादव: अस्पताल में अधिकतर मरीजों को वेंटिलेटर पर क्यों भेज दिया जाता है? नर्स: यह तो डॉक्टर ही बता सकते हैं। लेकिन यहां अक्सर बॉडी को लेकर विवाद और हंगामा होता रहता है। प्रभात सर के समय ऐसा नहीं होता था। पप्पू यादव: क्या रेप होने से किसी लड़की की मौत हो सकती है? नर्स: बिहार में ऐसा ही हो रहा है। रेप के बाद लड़कियों को मार दिया जा रहा है। पप्पू यादवः तो क्या छात्रा मरी हुई आई थी। नर्सः नहीं सर, लेकिन कैसे इलाज हुआ। डॉक्टर ने क्या किया ये तो वही बता सकते हैं। होश में आने के बाद छात्रा कोमा में चली गई, ये तो जांच का विषय है न। पप्पू यादव: नीट छात्रा की मौत कैसे हुई, यह जानना चाहते हैं। नर्स: यह तो जांच का विषय है। होश में आने के बाद फिर से कोमा में जाना, इस पर मुझे भी शक है। पप्पू यादव: और कुछ बताना चाहेंगी? नर्स: ये कहा जा रहा था कि वह पीरियड्स में थी, लेकिन ऐसा नहीं था। जो सच है वही हम बता रहे हैं। प्राइवेट पार्ट में झाग और हल्का ब्लड था। मॉर्निंग केयर में हम ही थे। क्लीन करने के बाद ब्लड नहीं था। पप्पू यादवः प्राइवेट पार्ट से झाग क्यों आता है। नर्सः झाग मतलब स्पर्म जैसा था। उसी को देखकर तो हम लोग पूरी तरह कंफर्म हो गए थे कि उसके साथ कुछ बहुत गलत हुआ है। बाद में एक गाइनेकोलॉजिस्ट को बुलाया गया। जांच के बाद उन्होंने कहा कि या तो उसने अबॉर्शन की दवा खाई है या अबॉर्शन कराया गया है। उसके प्राइवेट पार्ट से घाव जैसा कुछ दिख रहा था। पप्पू यादव: यह घटना कुछ दिन पहले की लग रही थी या तुरंत की? नर्स: यह बिल्कुल तुरंत का मामला लग रहा था। पप्पू यादवः जब सब क्लियर था कि छात्रा के साथ रेप हुआ तो क्यों छिपाया गया नर्सः पता नहीं सर, क्यों बोला गया। जबकि ड्यूटी डॉक्टर से हम लास्ट तक यही सुने हैं कि कोई कुछ भी बोले लेकिन लड़की के साथ गलत हुआ है। पप्पू यादव: पीरियड्स नहीं था, यह क्लियर है? नर्स: हां, लड़की को देखते ही हम समझ गए थे कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। नर्स: जब से मैंने यह सब बताया है, तब से मुझे हॉस्पिटल बुलाया जा रहा है, मुझ पर उंगली उठाई जा रही है। स्टाफ की ओर से धमकी दी जा रही है कि हॉस्पिटल नहीं आई तो मेरे साथ कुछ गलत होगा। वो लोग कह रहे हैं हॉस्पिटल नहीं आई तो एफआईआर कराएंगे। पप्पू यादवः हॉस्पिटल वालों के कहने पर पुलिस थोड़ी न चलेगी। नर्सः जब इतना कुछ हो गया और पुलिस वहां पहरेदारी कर रही है। हॉस्पिटल ने कुछ तो गलत किया होगा न सर, इसलिए डर लगता है। नीट छात्रा 2 दिन प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती थी नीट छात्रा रेप-मौत केस को लेकर पप्पू यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने मामले की सीबीआई जांच को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया। वो लगातार शंभू हॉस्टल के मालिक पर सवाल उठाए हैं। अब उन्होंने प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल की स्टाफ से बातचीत की है, जिसमें नर्स रेप की बात बता रही है। बता दें कि 6 जनवरी को छात्रा अपने कमरे में बेहोश मिली थी, उसी शाम उसे प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। छात्रा वहां दो दिनों तक भर्ती थी। इसी हॉस्पिटल की रिपोर्ट के आधार पर पटना पुलिस ने सेक्सुअल असॉल्ट से इनकार किया था। -------------------------- ये खबर भी पढ़िए… क्या हॉस्टल में खिलाई गईं नशे की गोलियां?:17 घंटे का CCTV कहां है, जांच के दायरे सबसे यंग 5 लड़के नीट छात्रा रेप–मौत केस में पटना पुलिस की SIT की जांच एक खास गाइडलाइन के तहत हो रही है। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जांच को कई संभावित दिशाओं में बांटते हुए CID ने SIT को 59 पॉइंट्स की खास गाइडलाइन सौंपी है, जिसमें हॉस्टल, परिवार, जहानाबाद, दोस्तों और डिजिटल सबूतों से जुड़ी गंभीर कई आशंका जाहिर की गई है। जांच का केंद्र 5 जनवरी की रात 9.30 बजे से 6 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक है, जब हॉस्टल में गतिविधियां सबसे ज्यादा संदिग्ध मानी जा रही हैं। दरअसल, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद CID की टीम ने SIT के साथ हॉस्टल जाकर जांच की थी। इसके बाद ही SIT को खास गाइडलाइन दी गई। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News