अररिया में 'प्रशासन आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित:DM ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर लाभार्थियों को बांटे योजनाओं का लाभ

Jan 30, 2026 - 07:30
 0  0
अररिया में 'प्रशासन आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित:DM ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर लाभार्थियों को बांटे योजनाओं का लाभ
अररिया जिले की हयातपुर पंचायत में बिहार सरकार के 'सात निश्चय-3.0' के तहत 'प्रशासन आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी विनोद दूहन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई योजनाओं का लाभ वितरित किया। मनरेगा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को पंचायत स्तर पर अपनी समस्याएं बताने और उनका त्वरित, पारदर्शी व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था। यह पहल "सबका सम्मान-जीवन आसान" कार्यक्रम का हिस्सा है। जिला पदाधिकारी ने एक-एक कर उपस्थित ग्रामीणों की शिकायतें, मांगें और सुझाव सुने। ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से भूमि विवाद, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाएं, विद्युत आपूर्ति और पेयजल जैसी समस्याओं को उठाया।इन सभी मामलों पर जिला पदाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित विभागीय और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए सख्त हिदायत दी, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ किया प्रदान कार्यक्रम के दौरान, डीएम ने कई लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया। इसमें दो लोगों को बासगीत पर्चा, तीन लोगों को बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, पांच लोगों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र और दो लोगों को राशन कार्ड दिए गए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला और प्रखंड स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत कर्मी और हयातपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक कारगर और जन-केंद्रित कदम बताया। उन्होंने कहा कि घर-आंगन में ही अधिकारियों के आने से समय और धन दोनों की बचत होती है। 'प्रशासन आपके द्वार' जैसी योजनाएं बिहार सरकार की नागरिक-केंद्रित शासन व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News