पूर्णिया में बाइक की टक्कर से आइसक्रीम विक्रेता की मौत:ठोकर मारती हुई घर में जा घुसी मोटरसाइकिल; स्थानीय बोले- 80 के स्पीड में था ड्राइवर

Jan 30, 2026 - 07:30
 0  0
पूर्णिया में बाइक की टक्कर से आइसक्रीम विक्रेता की मौत:ठोकर मारती हुई घर में जा घुसी मोटरसाइकिल; स्थानीय बोले- 80 के स्पीड में था ड्राइवर
पूर्णिया के श्रीनगर में बाइक चालक की लापरवाही ने आइसक्रीम विक्रेता की जान चली गई। आइसक्रीम विक्रेता खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे, कि तभी हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार 80 के पार थी। मृतक की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर महतो टोला के वार्ड-11 निवासी टंगर महतो के बेटे राजेश महतो (45) के रूप में हुई है। मृतक के पिता टंगर महतो ने बताया कि राजेश महतो खाना खाकर रोजाना की तरह घर के बाहर टहल रहे थे, कि तभी तेज रफ्तार के कारण चालक ने संतुलन खो दिया। बाइक सीधे घर के बाहर टहल रहे राजेश महतो को जोरदार टक्कर मारती हुई टीन के घर में जा घुसी।। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद बाइक चालक राजेश ठाकुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय मौके पर जुटे। जख्मी बाइक चालक को GMCH पूर्णिया पहुंचाया जख्मी बाइक चालक को GMCH में एडमिट कराया गया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक राजेश महतो अपने पीछे पांच बेटियां और एक बेटा छोड़ गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News