Aurangabad News : अष्टभुजी धाम के विकास में आने वाली सभी समस्याओं का होगा समाधान : विधायक
बारुण. गुरुवार को पिपरा गांव स्थित अष्टभुजी धाम परिसर में आयोजित अष्टभुजी महोत्सव का भव्य शुभारंभ बिहार गीत के साथ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में नवीनगर के स्थानीय विधायक चेतन आनंद, डॉ आयुषी सिंह तोमर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, एडीएम जय प्रकाश नारायण, एसएच खान, बीडीओ बारुण नीरज कुमार, महोत्सव के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह, राज्य महोत्सव संघ के सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि धनंजय सिंह व सत्येंद्र सिंह, पिपरा पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी, बारुण की उपप्रमुख प्रभावती देवी, भाजपा नेत्री सीमा गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया. अतिथियों के सम्मान में दानिका संगीत महाविद्यालय एवं इंटर विजन क्लासेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. स्वागत भाषण जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने दिया. उन्होंने कहा कि अष्टभुजी माता की महिमा अपरंपार है और इस धाम का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है. यह स्थल विंध्यवासिनी माता की प्रतिकृति स्वरूप है. महोत्सव के संरक्षक अजीत मिश्रा ने अष्टभुजी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग रखी. प्रो विजय कुमार सिंह ने माता की महिमा और गरिमा पर प्रकाश डालते हुए इसके ऐतिहासिक तथ्यों की चर्चा की. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अष्टभुजी महोत्सव सबसे कम समय में राजकीय दर्जा प्राप्त करने वाला पहला महोत्सव है. नवीनगर विधानसभा पूरे देश की पहली ऐसी विधानसभा है, जहां सात महोत्सव राजकीय स्तर पर आयोजित किये जाते हैं. डॉ आयुषी सिंह तोमर ने कहा कि अष्टभुजी माता का दर्शन कर वह अभिभूत हैं और इस धाम के समग्र विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं. मुख्य अतिथि विधायक चेतन आनंद ने कहा कि वे बचपन से इस स्थल से जुड़े रहे हैं. उन्होंने मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने और पहुंच पथ के सौंदर्यीकरण को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाने की घोषणा की. अष्टभुजी धाम के विकास में आने वाली सभी समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम के प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ नीरज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि अष्टभुजी महोत्सव ने क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया है और भविष्य में इसे और भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जायेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
महोत्सव के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुर संग्राम फेम अनामिका त्रिपाठी के पचरा गीत को दर्शकों ने खूब सराहा. तान्या मौआर और सृष्टि लक्ष्मी के गायन-वादन पर भी दर्शकों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर जिले के महोत्सव से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, संजीव कुमार द्विवेदी, विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं कर्मदेव पाल, सचिव राजा दिलीप, उपसचिव संजय कुमार सिंह व आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर भगत, आलोक कुमार गुप्ता, लाल मोहर प्रजापति और मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
The post Aurangabad News : अष्टभुजी धाम के विकास में आने वाली सभी समस्याओं का होगा समाधान : विधायक appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0