प्रखंड के 17 सीआरसी के छात्रों ने लिया भाग, सफल प्रतिभगा हुए पुरस्कृत

Jan 30, 2026 - 06:30
 0  0
प्रखंड के 17 सीआरसी के छात्रों ने लिया भाग, सफल प्रतिभगा हुए पुरस्कृत

नोखा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 सह क्विज का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में 17 संकुल संसाधन केंद्रों से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शेफाली, नगर पर्षद के सभापति राधे-श्याम सिंह, उप सभापति धनजी सिंह, नगर पर्षद के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया. इस अवसर पर सर्वोदय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मो इस्तेयाज अली को अंगवस्त्र, बुके व डायरी देकर बीइओ ने सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. प्रतियोगी युग में प्रारंभ से ही ऐसे आयोजनों से बच्चों में कुछ नया करने का हौसला और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके बाद अतिथियों ने टीएलएम मेला 3.0 के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने भाषा, गणित और पर्यावरण आधारित प्रोजेक्ट का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव भी दिये. क्विज प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक विकास कुमार सिंह और शंभू कुमार सिंह ने किया. टीएलएम मेला 3.0 के निर्णायक मंडल में शिक्षक ददन सिंह, अनिल कुमार सिंह, परवेज अख्तर, श्यामजी सिंह और बबीता कुमारी शामिल थे. क्विज में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी व सलोनी कुमारी (सीआरसी घोसिया), द्वितीय स्थान अंकुश कुमार व अमित कुमार (सीआरसी पड़वा-परसिया) व तृतीय स्थान प्रियंशु कुमारी व अतुल कुमार (सीआरसी श्री बुद्धन चौ. स्मा. उ. वि. नोखा) ने प्राप्त किया. वहीं, टीएलएम मेला 3.0 में निशा कुमारी (भाषा), प्रभास कुमार (गणित), कुमारी सीमा (इवीएस) और सुनीता कुमारी (विज्ञान) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.मंच का संचालन प्लस टू शिक्षिका सोनी वर्षा ने किया. कार्यक्रम के अंत में बीइओ सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इससे शिक्षक और छात्रों में शैक्षणिक जागरूकता बढ़े. कार्यक्रम में तेजामुल हुसैन, तनवीर आलम, अरविंद कुमार, अयोध्या प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, महेश कुमार, आमिर हुसैन, अखिलेश कुमार, सतीश कुमार पटेल, दिनेश कुमार सहित प्रखंड स्तर के समन्वयक व संरक्षक थे.

The post प्रखंड के 17 सीआरसी के छात्रों ने लिया भाग, सफल प्रतिभगा हुए पुरस्कृत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief