siwan news. रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी व मानव के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव : डॉ जितेंद्र
भगवानपुर हाट. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गुरुवार को समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ जितेंद्र प्रसाद की देखरेख में दीप जलाकर किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सारण प्रमंडल के विभिन्न गांवों से आए 30 किसान भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागी किसान उर्वरक अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए योग्य हो जायेगे. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ कन्हैयालाल रैगर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसान वैज्ञानिकों से अधिक से अधिक प्रश्न पूछें, जिससे उनके ज्ञान का विस्तार हो सके. डॉ जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी की सेहत के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उर्वरकों का सही और संतुलित मात्रा में उपयोग करने से ही मिट्टी तथा मानव दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने प्रतिभागियों से किसानों को उर्वरकों के उचित प्रयोग के लिए जागरूक करने का आह्वान किया. कार्यक्रम को डॉ पवन शर्मा एवं कृषि अभियंता कृष्णा बहादुर छेत्री ने भी संबोधित करते हुए खेती में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर जोर दिया. इस अवसर पर विधा भूषण सिंह, राजू कुमार, रीता देवी, उर्मिला कुमारी, संजू देवी, नीलू देवी, मिथिलेश कुमार सिंह सहित कुल 30 किसान उपस्थित रहे.
The post siwan news. रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी व मानव के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव : डॉ जितेंद्र appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0