buxar news : 10 हजार रुपये घूस लेते ब्रह्मपुर के बीइओ को निगरानी ने दबोचा
buxar news : ब्रह्मपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को ब्रह्मपुर प्रखंड में बड़ी कार्रवाई की है.निगरानी की टीम ने ब्रह्मपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) लक्की भाई एकता को बीआरसी परिसर से एक शिक्षक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, गायघाट पंचायत के शिक्षक सुधीर पाठक का एरियर बकाया था. आरोप है कि बीइओ लक्की भाई एकता इस एरियर के भुगतान के एवज में शिक्षक से घूस की मांग कर रहे थे. परेशान होकर शिक्षक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. जैसे ही बीआरसी में शिक्षक ने बीइओ को 10 हजार रुपये दिये, पहले से घात लगाकर बैठी निगरानी टीम ने उन्हें दबोच लिया. निगरानी डीएसपी रीता सिन्हा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर सुभाष स्वामी, श्रीषी कुमार, नागेंद्र कुमार और नीरज सिंह की टीम शामिल थी. बीइओ की गिरफ्तारी के बाद बीआरसी और प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया.
अंचलाधिकारी पर भी लगे आरोप
कार्रवाई के दौरान मौके पर अंचलाधिकारी (सीओ) खुशबू खातून पर भी कुछ लोगों ने आरोप लगाये. इस पर निगरानी डीएसपी रीता सिन्हा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत है तो लिखित में दें, निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.अवैध आवासीय विद्यालयों को संरक्षण देने का आरोप
गिरफ्तार बीइओ पर केवल भ्रष्टाचार ही नहीं, बल्कि कर्तव्यहीनता के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. बताया जाता है कि इनके कार्यकाल में रघुनाथपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई निजी आवासीय विद्यालय बिना किसी वैध पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं. आरोप है कि बीइओ ने इन अवैध स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी कार्यशैली पहले से ही संदेह के घेरे में थी.न्यायिक हिरासत में भेजे जायेंगे बीइओ
निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार बीईओ को अपने साथ पटना ले गयी है, जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. इस गिरफ्तारी के बाद प्रखंड के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खौफ का माहौल है.The post buxar news : 10 हजार रुपये घूस लेते ब्रह्मपुर के बीइओ को निगरानी ने दबोचा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0