भागलपुर में बाइक की टक्कर से हाथ-पैर टूटा:मेला देख कर लौट रहा था युवक, मोटर साइकिल की टक्कर से हुआ जख्मी

Aug 19, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर में बाइक की टक्कर से हाथ-पैर टूटा:मेला देख कर लौट रहा था युवक, मोटर साइकिल की टक्कर से हुआ जख्मी
भागलपुर में बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना, नारायणपुर अस्पताल के पास हुई। घायल की पहचान विलास मंडल के बेटे मंगल कुमार (28) के तौर पर हुई है। वह मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर तेज रफ्तार में बाइक मोड़ने की कोशिश में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसके कारण वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने आनन-फानन में उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में युवक का हाथ - पैर टूट गया है और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बाइक सवार मौके से फरार हुआ घायल के भाई शुभम ने बताया कि "मेला देखने गया हुआ था। घर लौटते समय अस्पताल मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक आ गई, जिससे भाई असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में उसका हाथ टूट गया है। बाइक सवार मौके से फरार हो गया।" राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को खबर दी। घायल का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News